रायपुर । वातावरण को सुगंधित करने वाले एवं मन को मोह लेने वाले पुष्प श्रद्धा के साथ-साथ सजावट के लिए भी उपयोगी होते हैं। इसी कला को प्रोत्साहित करने देशबन्धु उ. मा.शाला में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष अंतर-शालेय स्तरीय पुष्प सजावट प्रतियोगिता का आयोजन शाला की भूतपूर्ण छात्रा कानन शुक्ला की स्मृति में आयोजित किया गया । जिसमें भारती, शिशु निकेतन, वीर छत्रपति एवं सिंधी शाला सहित अनेक शालाओं के विद्यार्थियो ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विद्यार्थियों ने पुष्प सज्जा के माध्यम से शहीदों को तथा विख्यात व्यक्तित्वों को श्रध्दांजलि अर्पित की, श्री गणेश और महादेव के प्रतिरूप बनाये, शाला के स्वर्ण जयंती को भी प्रदर्शित किया गया।
इस प्रतियोगिता में शाला स्तरीय में समूह-अ में प्रथम स्निग्धा महापात्र, द्वितीय नैना कुकरेजा, तृतीय अनुश्का नामदेव,
समूह – ब मे प्रथम वैदहि चावला, द्वितीय पूर्वी साहू,तृतीय राधाकृष्णन, समूह-स में
प्रथम पूर्वी यादव,द्वित्तीय मौली सान्याल
तृतीय प्रियांशु दुबे, समूह-द में
प्रथम हीर परवानी,द्वितीय अलंकृत विश्वकर्मा,तृतीय मानस साहू एवं
अंतर शालेय प्रतियोगिता में
प्रथम चहक साहू (वीर छत्रपति शाला),
द्वितीय नैना कुकरेजा (देशबंधु शाला)
एवं तृतीय – स्निग्धा महापात्रा (देशबन्धु शाला) रहे। सांत्वना पुरस्कार करिश्मा परवीन (शिशु निकेतन), मेधा साहू (छत्रपति) तथा वैदेही चावला (देशबंधु)
रहे । इस प्रतियोगिता के निर्णायक गण
नीरज कोठारी, रूची पुगलिया, अमित जंघेल थे । प्राचार्य शिशिर दास ने विद्यार्थियों के कला प्रदर्शन की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।इस प्रतियोगिता की संचालिका हनी लालवानी रहीं।