मुंबई: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने EVM मुद्दे पर कहा, “कोई भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेता.. अगर उन्हें EVM पर भरोसा नहीं है तो कांग्रेस, NCP-SCP और शिवसेना (UBT) के सांसदों और विधायकों को EVM के विरोध में इस्तीफा दे देना चाहिए और फिर से चुनाव होने देना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “INDI गठबंधन में कुछ नहीं बचा है क्योंकि इसमें बहुत अधिक अंतर्कलह है। मुझे INDI गठबंधन का कोई भविष्य नहीं दिखता। जो भी पार्टी कांग्रेस पार्टी से हाथ मिलाती है, वह हार जाती है.”