रायपुर:. विप्र कला,वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय एवं विवेकानंद महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय द्वारा ई कंटेंट डेवलपमेंट विद एक्सेसिबल प्लेटफॉर्म इन वेरियस फैकल्टी ऑफ़ स्टडीज विषय पर हाई ब्रीड मोड में आयोजित तीन दिवसीय नेशनल वर्कशॉप
के द्वितीय दिवस प्रथम तकनीकी सत्र में विषय विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार (प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस विभाग पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर) ने अपने व्याख्यान मैं लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने स्वयं प्रभा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्वयं प्रभा डीटीएच चैनलों का समूह है जो सप्ताह में 7 दिन 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक कार्यक्रमों का प्रसारण करता है ।स्वयं प्रभा प्रतिदिन 4 घंटे न्यू कंटेंट मटेरियल देता है और इसे दिन में पांच बार दोहराता है जिससे विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार समय चुनकर अध्ययन कर सकता है ।दूसरे तकनीकी सत्र में डॉ. विनोद कुमार पटले ( एसोसिएट प्रोफेसर स्कूल ऑफ़ स्टडीज कंप्यूटर साइंस पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर) ने लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर जाकर विश्वसनीय गुणवत्तापूर्ण ई कंटेंट हासिल करने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने ई कंटेंट एनालिसिस करके डेवलप करने के साथ अपलोड करने की प्रायोगिक जानकारी प्रदान की । इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए विवेकानंद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा ने प्रथम दिवस कार्यशाला का सारांश बताते हुए दूसरे दिवस के विषयों के महत्व की जानकारी दी ।विवेकानंद कॉलेज के प्रबंध संकाय विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार झा प्रथम तकनीकी सत्र के विषय विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। विवेकानंद कॉलेज के सहायक प्राध्यापक आशीष दुबे ने दूसरे तकनीकी सत्र के पूर्व डॉ. विनोद कुमार पटले द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली विषय वस्तु से परिचय कराया। वर्कशॉप का संचालन विप्र कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. निधि श्री शुक्ल ने किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए विप्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने बताया कि तीसरे दिवस समापन समारोह मुख्य अतिथि डॉ. गिरीश कांत पांडे (पूर्व कुलसचिव, पंडित रविशंकर शुक्ल महाविद्यालय रायपुर एवं प्राचार्य ,शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ ) की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा। इसके पूर्व प्रथम तकनीकी सत्र के विषय विशेषज्ञ डॉ. ममता ब्रह्मभट्ट (प्रोफेसर एंड हेड ,डिपार्टमेंट आफ बिजनेस इंटेलिजेंस बीके स्कूल आफ प्रोफेशनल एंड मैनेजमेंट स्टडीज गुजरात यूनिवर्सिटी) होंगे ।दूसरे तकनीकी सत्र के विषय विशेषज्ञ प्रो. प्रीति के. सुरेश (संचालक एमएमटीटी सेंटर एवं प्रोफेसर इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी ,पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर) होंगे।
चौरा “शहर”
January 17, 2025
![](https://chouranews.com/wp-content/uploads/1734276001_fde4d7e62e58ece0b647-289x300.jpeg)
ब्रेकिंग
- भारतीय महिला खो-खो टीम बांग्लादेश को हराकर खो-खो विश्व कप के सेमीफाइनल में
- कलेक्ट्रेट कार्यालयों में अब कर्मचारियों को निष्ठा एप के माध्यम से अटेंडेंस की अनिवार्यताः
- महासमुंद जिले में 272 कट्टा अवैध धान जब्त
- वनमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जैव विविधता पर आधारित फैदर फ्रेंड्स कॉफी टेबल बुक का किया विमोचन
- लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने गुणवत्ताहीन कार्य के लिए ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस किया जारी