रायपुर :. छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में कंप्यूटर विभाग द्वारा कंप्यूटर डे के अवसर पर बेस्ट इन ई-वेस्ट मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रॉनिक स्केलेटन इलेक्ट्रॉनिक स्पाइडर और कीबोर्ड की सहायता से पेन होल्डर, फोटो फ्रेम, सीडी के द्वारा फ्लावर पॉट, रोबोट, e – Tree, मिरर होल्डर जैसी बहुत सारी चीज बनाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने कहा कि विद्यार्थियों के इस प्रकार की कलात्मक अभिरुचि उन्हें नई सोच और नई दिशा देगी। मगर विद्यार्थी याद रखें कि यह शुरुआत है। उनकी सोच गहरी और विकसित होनी चाहिए, जिससे नवाचार और नव प्रवर्तन को बढ़ावा मिले। प्रथम स्थान पर पीजीडीसीए से प्रीति, जूही और ग्रुप द्वितीय स्थान पर तन्वी और यश और ग्रुप, तृतीय स्थान पर सज्जन और हर्ष रहे। इस अवसर पर समस्त विद्यार्थियों सहित प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों द्वारा निर्मित मॉडल का अवलोकन किया।