रायपुर: सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए अदाणी फाउंडेशन, अदाणी पावर लिमिटेड रायपुर, रायखेड़ा द्वारा ग्राम गैतरा में आज निःशुल्क विशाल मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 30 नवंबर, 2024 को गैतरा ग्राम पंचायत भवन में किया, जहां आस-पास के 12 गांवों—चिचोली, मुरा, गौरखेड़ा, भाटापारा आदि के ग्रामीण लाभान्वित हुए। शिविर में राजधानी रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अस्थि, ह्रदय, स्त्री रोग, शिशु रोग,और औषधि विशेषज्ञ विभाग से जुड़ी सेवाएं दी गईं। शिविर में 419 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। मरीजों की जांच के बाद उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गईं। शिविर के प्रचार-प्रसार के लिए ग्राम स्तर पर हैंड बिल, पम्फलेट और माइक के माध्यम से सूचना दी गई।
शिविर का उद्घाटन जनप्रतिनिधि पंच संतोष सिन्हा एवं अदानी पावर के हेड सिक्योरिटी राजकुमार मंडल, एजीएम लैंड मलिक, अदानी फाउंडेशन टीम से प्रीति प्रजापति, दीपाली दास, सदस्य एवं पंचगणों की उपस्थिति में अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना था, क्योंकि ये गांव ब्लॉक मुख्यालय से 15 किमी और जिला मुख्यालय से 40 किमी की दूरी पर स्थित हैं। इन इलाकों में कुशल चिकित्सा सेवाओं की अनुपलब्धता के कारण ग्रामीणों को इलाज के लिए बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अदाणी फाउंडेशन का मानना है कि स्वास्थ्य हर नागरिक का मौलिक अधिकार है और इसे सुलभ बनाना हमारी प्राथमिकता है।
अदाणी फाउंडेशन न केवल स्वास्थ्य बल्कि शिक्षा और आजीविका उन्नयन के क्षेत्र में भी कार्यरत है। फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र के 12 गांवों के बच्चों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु निःशुल्क कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा है। साथ ही, स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न सामाजिक और विकासात्मक परियोजनाओं का संचालन भी किया जा रहा है।
अदाणी फाउंडेशन के ये प्रयास ग्रामीण समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा और आजीविका के अवसर प्रदान कर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए समर्पित हैं।