रायपुर:उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में श्री शंकाराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीस द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में विप्र कॉलेज छठवीं बार चैंपियन बनने से चुकी।
श्री शंकाराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीस मैदान में खेले गए फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए विप्र कॉलेज ने 20 ओवर में 113 रन का लक्ष्य दिया, जिसे हरिशंकर कॉलेज ने 7 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर जीत दर्ज करते हुए विजेता बनी और विप्र कॉलेज लगातार छठी बार उपविजेता बनने से चुकी।
श्री शंकाराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीस द्वारा आयोजित सेक्टर स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता में 18 कॉलेज शामिल थे। 22 नवंबर से आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मैच विप्र महाविधालय एंव हरिंशकर महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें विप्र महाविधालय में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया अनुराग ने 28 बॉल में 34 रन बनाए हरिशंकर कालेज के शुभम् के 03 विकेट लिए विप्र कॉलेज के 113 रन बनाकर 114 रन का टारगेट दिया जिसमे हरिशंकर कॉलेज ने 07 विकेट खोकर खिताब पर कब्जा किया। हरिशंकर कॉलेज के क्रितेश ने 11 बॉल में 22 रन बनाए।
शंकराचार्य कॉलेज द्वारा आयोजित इंटरकॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह विप्र कॉलेज के प्राचार्य एवं कार्य परिषद के सदस्य डॉ. मेघेश तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. मनोज शर्मा प्राचार्य शंकराचार्य कॉलेज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अतिथियों ने विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। समारोह का संचालन डॉ. कैलाश शर्मा ने किया। इस अवसर पर विजय शर्मा, प्यारेलाल साहू, डॉ. राजेश जंघेल, राजेश तिवारी, शबा कुरैशी सहित आयोजक महाविद्यालय के प्राध्यापक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।