![Screenshot_2023-12-23-16-02-54-06_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7](https://chouranews.com/wp-content/uploads/Screenshot_2023-12-23-16-02-54-06_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpg)
रायपुर : पूर्व विधायक एवं लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने बताया कि कल रायपुर रेलवे स्टेशन में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव आ रहे हैं, विकास उपाध्याय ने कहा रायपुर वासियों के हित में कांग्रेस साथियों के साथ रेलमंत्री को ज्ञापन देंगे।
विकास उपाध्याय ने कहा कि केन्द्र में और छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार होने के बावजूद भी हमारा रायपुर शहर रेलवे की आधुनिक सुविधाओं से वंचित है, इसलिए वे छत्तीसगढ़ के जनसेवक होने के नाते रेलमंत्री से जनहित सुविधाओं की मांगों को स्वीकृत कराने के उद्देश्य से उन्हें ज्ञापन सौंपने जायेंगे। जिसमें रायपुर शहर में निवासरत् सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसी सम्मिलित होंगे।