रायपुर:उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज बीजापुर जिला मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने बस्तर संभाग के नारायणपुर, सुकमा एवं दंतेवाड़ा जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सहित बीजापुर जिले में विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। श्री साव ने बैठक में अंदरूनी इलाकों में सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों में अनावश्यक लेट-लतीफी करने वाले और गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देने वाले ठेकेदारों के कार्यों को निरस्त कर ब्लैक लिस्टेड करने को कहा।
22 नवंबर को यज्ञ एवं श्री शिव महापुराण के लिए भूमि पूजन
बेमेतरा:।अगहन कृष्ण सप्तमी,22 नवंबर शुक्रवार को सायं ३ बजे त्रिगड्डा चौक तेन्दुआ नयापारा,बीजा,भैसामुड़ा में आगामी पौष कृष्ण पंचमी 22 दिसंबर से होने वाले यज्ञ एवं श्री शिव महापुराण के लिए भूमि पूजन होगा। भूमि पूजन में स्वामी श्रीमज्ज्योतिर्मयानंद : सरस्वती महाराज सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा शामिल होंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त जन सम्मिलित होंगे।