रायपुर:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीआरपीएफ के जवानों से कहा कि पिछले 11 महीनों के दौरान आप लोगों ने जिस तरह नक्सली आतंक को खत्म करने की दिशा में ऐतिहासिक सफलताएं हासिल की हैं, उसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। आप लोग परिवार से दूर रहकर और सुख-सुविधाओं को त्याग कर बस्तर के विकास में जो योगदान दे रहे हैं, उससे आप लोगों ने यहां के जनजातीय समुदायों के हृदय में अपने लिए हमेशा हमेशा के लिए जगह बना ली है। श्री साय बस्तर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सेडवा कैंप में जवानों को सम्बोधित कर रहे थे।
पंजीकृत निर्माणी श्रमिक के बच्चे उठा रहे मेधावी छात्रा सहायता योजना का लाभ
रायपुर:छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा मेधावी छात्रा सहायता योजना से प्रदेश के अनेक पंजीकृत मजदूरों के बच्चे इस योजना का लाभ उठाकर अपना भविष्य गढ़ रहे हैं। तुलसी साहू जब काम के लंबे दिन के बाद घर लौटती हैं, तो उनकी बेटियाँ स्कूल की कहानियाँ लेकर इकट्ठा होती हैं। उनकी सबसे छोटी बेटी ख्याति सबसे ज्यादा बातूनी है, हर घटना को दोहराती है और हर कहानी को याद करती है। एक दिन ख्याति ने अपनी माँ से पूछा-हम मेरी कॉलेज की पढ़ाई का खर्च कैसे उठाएँगे? ख्याति को अभी-अभी 12वीं कक्षा के नतीजे मिले थे और उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। राजनांदगांव के चहल-पहल भरे बाजार में, हर कोई तुलसी को एक तेजतर्रार निर्माण मजदूर के रूप में जानता है, जिसकी बेटियाँ बहुत प्रतिभाशाली हैं। उनकी बेटियों की जबरदस्त शैक्षणिक क्षमता ने तुलसी को लगातार कड़ी मेहनत करने और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिए प्रेरित किया है।