रायपुर:.छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं के साथ-साथ छात्रों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। बीकॉम द्वितीय वर्ष के अंजलि नायक ने भविष्य के नारी के लिए अधिकार ,समानता, सुरक्षा और शक्ति को आवश्यक बताते हुए आकर्षक रंगोली बनाकर प्रथम स्थान हासिल किया ।बीकॉम द्वितीय वर्ष के ही लता साहू ने महिलाओं की समस्याओं को उजागर करने वाली रंगोली बनाकर द्वितीय स्थान हासिल किया।
प्राचार्य डॉ .मेघेश तिवारी ने विद्यार्थियों के बनाए रंगोली की सराहना करते हुए कहा कि रंगोली अपने भावों को अभिव्यक्त करने की कला है। सुमन पांडे एवं दीपशिखा शर्मा रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक थे। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापको सहित बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।