रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए आज हुए उप चुनाव में मतदान का प्रतिशत 50.50 प्रतिशत रहा। मतदान की कार्यवाही प्रातः 7 बजे से शाम के 6 बजे तक सभी 266 मतदान केन्द्रों में सुचारू एवं निर्बाध रूप से पूर्ण हुई |सूत्रों के अनुसार मतदान समाप्ति के उपरांत मतदान के 50.50 प्रतिशत होने की अधिकृत जानकारी है। मतदान प्रतिशत के ये आंकड़े अंतिम हैं |
जानकारी अनुसार मतदान दलों की वापसी पूर्ण हो जाने के पश्चात् उनके प्रपत्रों की जांच के उपरांत मतदान केन्द्रवार मतदान के आंकड़े अंतिम रूप से तैयार किये जाएंगे, जिसमें आंशिक संशोधन की सम्भावना है।