रायपुर:दीपावली के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में शिक्षा एवं वाणिज्य प्रबंध विभाग द्वारा “विप्र हाट बाजार” लगाया गया। विप्र हाट बाजार का उद्घाटन मुख्य अतिथि विप्र शिक्षण समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने बताया कि विप्र हाट बाजार में विद्यार्थियों द्वारा निर्मित आकर्षक एवं मनमोहक दियों के साथ दीपावली के अवसर पर सजावट की वस्तुएं व मिष्ठान के स्टाल के साथ ही छत्तीसगढ़ी व्यंजनों,भारत के विभिन्न प्रांतो के स्वादिष्ट और चटपटे व्यंजनों का आनंद विद्यार्थियों के साथ उनके पालक और विप्र समाज के सदस्यों ने लिया।
फरा , चिला ,चौसला जैसे छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ इटली वडा पाव ,जलेबी ,अप्पे जैसे व्यंजनों का मजा सभी ने लिया। छात्रों द्वारा रोमांचक गेम अंतर्गत आंखों में पट्टी बांधकर मटकी फोड़ना, बिंदी लगाना जैसे आकर्षक और मजेदार गेम मे जीतने से ज्यादा हारने का मजा आया।
विप्र हाट बाजार में विद्यार्थियों के लिए मेहंदी , रंगोली ,कलश सज्जा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया ।आयोजित प्रतियोगिता में मेहंदी में प्रथम स्थान अंजलि नायक बीकॉम द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान पीजीडीसीए के रीना ओझा प्राप्त किया ।रंगोली में प्रथम लता साहू बी.काम सेकंड ईयर और पीजीडीसीए के फुलेश्वरी साहू द्वितीय स्थान पर रही। कलश सज्जा प्रतियोगिता में बीकॉम प्रथम वर्ष की सोनल ने प्रथम स्थान और डाली साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।