रायपुर : .उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में विप्र कॉलेज द्वारा ” विप्र ट्रॉफी “इंटर कॉलेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज ने दुर्गा महाविद्यालय को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 37-32 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
विप्र कॉलेज मैदान में खेले गए पहले हाफ में पैलौट्री कॉलेज और दुर्गा कॉलेज के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पैलोटी कॉलेज मात्रा एक अंक बढ़त लेकर 15-14 से आगे रहा ।दूसरे हाफ में पैलोटी कॉलेज के खिलाड़ी हावी रहे और अंत में 37-32 की स्कोर पर मैच जीत लिया।
फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विप्र शिक्षण समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच एवं मैनेजर तरुणेश परिहार ने विजेता और उपविजेता टीम को विप्र ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया ।साथ ही विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इंटर कॉलेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पैलोटी कॉलेज के अनस बेग को घोषित किया गया। इस अवसर पर ज्ञानेश शर्मा ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए महाविद्यालय में उपलब्ध खेल सुविधाओं का लाभ उठाकर कठोर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। तरुणेश परिहार ने खिलाड़ियों को सफलता के टिप्स दिए।
इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने बताया कि अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के माध्यम से रायपुर सेक्टर टीम का गठन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 9 टीम ने हिस्सा लिया । इस अवसर में विजय शर्मा व प्यारेलाल साहू भी मंच पर उपस्थित थे। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव राजेश तिवारी ,डॉ. कैलाश शर्मा एवं ज्ञानेंद्र भाई के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ ।इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।