रायपुर:पंडित विद्याचरण शुक्ल वार्ड अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी जोरा के शिव मंदिर परिसर में आज *कृषक नगर जन विकास समिति* के आम सभा की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में 3 वर्ष के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें सर्व सम्मति से अजय शर्मा को अध्यक्ष, इंदु वर्मा उपाध्यक्ष, प्रफुल्ल कटरे सचिव, आशीष चंद्राकर सहसचिव, अभिलाष पॉल कोषाध्यक्ष, हिरेंद्र अग्रवाल उप कोषाध्यक्ष, नरेंद्र अग्रवाल प्रचार सचिव, तथा राधाकांत पांडेय , गणेशी लाल शर्मा, नवनीत राणा ,मोनिका पुरोहित, शीला तिवारी को कृषक नगर जनविकास समिति के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुना गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय शर्मा ने सर्वप्रथम समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा की मैं आप सब के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। उन्होंने बताया की आज हुवी आम सभा की बैठक में जोरा स्थित प्रोफेसर कॉलोनी एवम आसपास के क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के साथ ही साथ विकास के मुद्दों पर चर्चा हुवी जिसमे ,सम्पूर्ण क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ बिजली ,पानी ,सड़क ,सफाई एवम ड्रेनेज की समस्या के लिए एकजुट होकर उसके निराकरण के लिए प्रमुखता से पहल करने की कार्य योजना बनाई गई। जन प्रतिनिधियों के माध्यम से क्षेत्र की छोटी बड़ी सभी समस्याओं से स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने और उसके निराकरण के लिए उन्ही के माध्यम से लगातार प्रयास किया जाएगा जब तक की सभी समस्याओं का समुचित समाधान न हो जाए। शहर में विगत कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय अजय शर्मा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के भी अध्यक्ष हैं।