बेमेतरा:स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मंगलवार, 17 सितंबर को स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ सुबह 8 बजे ज़िला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक से शुरू होगी और शहर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं बाज़ारों से होते हुए निकलेगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शहर को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना है।
स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत 17 सितंबर से हो रही है, जो महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों, स्वास्थ्य शिविर, आदि का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सफाई अभियान, जागरूकता रैलियां और अन्य स्वच्छता कार्यक्रम शामिल होंगे।