दिल्ली:भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा राहुल गाँधी के हाल के अमेरिकी दौरे में जिस प्रकार से पत्रकार के साथ अभद्रता, हाथापाई बलपूर्वक उसके मोबाइल को छीनकर उससे इंटरव्यू डिलीट करने का प्रकरण प्रकाश में आया है इसके द्वारा एक बात साफ हो गई है कि संविधान की रक्षा और लोकतंत्र के स्वघोषित आलम बरदार होने का दावा करने वालों का असली किरदार पूरी तरीके से तार तार हो गया है यह बात देश की जनता के सामने आ गई है कि ये वही लोग है
जब कांग्रेस के पास प्रचंड सत्ता थी तो मीडिया पर प्रचंड प्रहार था आज थोड़ी सी ताकत आई है तो फिर वार शुरू हो गया है और मैं यह भी कहना चाहूंगा कि राहुल गाँधी वो नेता हैं,
जो आदतन विदेश जाते हैं, फ़ितरतन भारत विरोधी घोषित एजेंडाधारी लोगों से मुलाकात करते हैं और अमूमन भारत विरोधी अनर्गल और आपत्तिजनक बातें विदेश की धरती से करते हैं और भारत में मीडिया को दबाव में लेने के लिए ‘जात’ का सवाल उठाते हैं और विदेश में जा कर ‘हाथ’ उठाने की बात सामने आ गई इससे बिलकुल साफ़ हो गया है 99 का नशा कांग्रेस पार्टी के सर पर चढ़ के बोलने लगा है। मीडिया की तरफ से केवल एक लाइन कहना चाहूँगा राहुल गाँधी के लिए “हम कहा अपने सारे सवालों का जवाब मांगते है हम तो बस अपने आखों के हिस्से के,
चंद ख्याब मांगते है और हम ही को दरिया पे जाने से रोकने वाले,हम ही से सारे पानी का हिसाब मांगते है”और चंद कट्टरपंती वोटो की सियासत लिए ये दुखियारे हिन्दुओं से कितनी हिकारत रखते है और कांग्रेस के दिल में जो ये हिकारत है ।बांग्लादेश के दुखियारे हिन्दुओं के लिए तो मै स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की कविता की पंक्ति को कोट करना चाहता हूँ। जिनकी लाशों पर पग धर कर आजादी भारत में आई वे अब तक हैं खानाबदोश ग़म की काली बदली छाई॥हिन्दू के नाते उनका दुःख कहने में तुम्हे लाज है आती तो सीमा के उस पार चलो जहाँ सभ्यता कुचली जाती।तो सीमा के इसपर हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है उसमे सभ्यता कुचली जा रही है
और सात समुंदर पार मीडिया के अभिव्यक्ति की स्वतंत्र कुचली जा रही है।