रायपुर:चारों ओर छत्तीसगढ़ में गणपति बप्पा हर गाँव हर शहर और घरों में धूमधाम से विराजमान किया गया है ।और जगह जगह गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है, पंडाल सज गए हैं और शाम होते ही मेले में लोग पहुंचने लगे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा बेमेतरा विधानसभा के ग्राम गुधेली में भी दिख रहा है। गणेश पूजा पर नवज्योति गणेश उत्सव समिति द्वारा भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
योगेश तिवारी ने नई पीढ़ी के युवाओं में भारतीय संस्कृति के प्रति बढ़ते रुझान पर गर्व जताया और कहा, “छत्तीसगढ़ प्रदेश के युवा अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यह देखकर बेहद खुशी होती है कि आज का युवा अपनी जड़ों से जुड़ रहा है और भारतीय परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के लिए उत्सुक है।”
उन्होंने बेमेतरा के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा और कला-संस्कृति के क्षेत्र में ग्रामीण युवा भी बड़ी तेजी से आगे आ रहे हैं, जो देश के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। किसान नेता तिवारी ने प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने प्रतियोगियों को उनकी उत्कृष्ट परफॉर्मेंस पर बधाई दी।
सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने कायक्रम के आयोजकों के प्रति भी आभार जताया कि वे प्रदेश की संस्कृति के अनुरूप कार्यक्रम का आयोजन करके युवाओं को अपने प्रतिभा दिखाने का अवसर दे रहे हैं। उन्होंने आयोजन समिति के भी बहुत बहुत बधाईयां दी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर डीके वर्मा (संरक्षक), संजय साहू (अध्यक्ष), उत्तम साहू (उपाध्यक्ष), नीलू साहू (कोषाध्यक्ष), भोलाशंकर वर्मा, नेतराम परगनिहा, सौरभ मिश्रा, लखन चक्रधारी, जितेंद्र साहू, गोपी साहू, राजेंद्र साहू, जित्तू साहू, देवदत साहू, रामकुमार वर्मा, पंकज वर्मा, जयशंकर पाल सहित ग्राम के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।
बेमेतरा विधानसभा के ग्राम गुधेली में में आयोजित इस कार्यक्रम ने क्षेत्र के लोगों में उत्साह और उमंग भर दिया है और यह आयोजन ग्रामीण कला और संस्कृति के उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।