+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Wednesday, September 11, 2024
देश

छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री ने नई दिल्ली में ‘उद्योग समागम‘ में की, भागीदारी

80views
Share Now

दिल्ली:छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  लखन लाल देवांगन ने आज नई दिल्ली में आयोजित ‘‘उद्योग समागम‘‘ सम्मेलन में भाग लिया। यह कार्यक्रम केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  पीयूष गोयल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें सभी राज्यों के उद्योग मंत्री और प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इस सम्मेलन में देश भर के उद्योगपतियों, उद्यमियों और निवेशकों ने भाग लिया, जिसमें व्यापार, उद्योग और आर्थिक विकास से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
श्री देवांगन ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में निवेश की विशाल संभावनाओं और राज्य सरकार द्वारा व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों का उल्लेख किया। उन्होंने राज्य में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।

Share Now

Leave a Response