दुर्ग- भिलाई: कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य समारोह कर देश की एकता को लिए शपथ लिये गये। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो आर पी अग्रवाल ने कहा कि विकसित भारत के सपनों को पूरा करने के लिए हमें निरंतर मेहनत करने की आवश्यकता है।
महाविद्यालय में ध्वजारोहण, राष्ट्रगीत और एन सी सी कैडेटों के शपथ के बाद प्राध्यापकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ आर पी अग्रवाल ने कहा कि पिछले 77 वर्षों में भारत ने सभी क्षेत्रों में तरक्की की है। आज हम चंद्रयान पर पहुंच रहे हैं। इसके बावजूद हमें 2047 के विकसित भारत के सपनों को साकार करने के लिए सभी वर्गों के नागरिकों को सतत मेहनत करनी होगी। उन्होंने एक प्रेरक कथा के माध्यम से कहा कि किसान से लेकर शिक्षक और वैज्ञानिकों को अपार मेहनत करनी होगी। इसके बाद महाविद्यालय के एन एस एस और एनसीसी विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। देशभक्ति के गीतों ने समारोह को आकर्षक कर दिया। समारोह का संचालन एन सीसी के अधिकारी डॉ हरीश कश्यप ने किया और महिला विंग की अधिकारी डॉ के नागमणि ने सहयोग किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ प्रमोद शंकर शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विनय शर्मा, डॉ सुधीर शर्मा, डॉ सलीम अकील, डॉ गुणवंत चंद्रौल,डॉ एन पापाराव, डॉ बनिता सिन्हा, डॉ कविता वर्मा, अरुणा चौबे, डॉ नरेश देशमुख, प्रो मयूरपुरी गोस्वामी, पंकज जैन , डॉ आरती मिश्रा, डॉ रामा यादव, डॉ रवीश सोनी, आरती श्रीवास्तव, सुमित्रा मौर्या, डॉ अनिरबन चौधरी, मुख्य लिपिक चिमन सोन्ड्रे, छात्र नेता अतुल श्रीवास्तव सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी उपस्थित थे।