69
रायपुर:शंकर नगर क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा कैनाल रोड शांति नगर मे स्थित भारत माता चौक पर अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया जिसमें उपस्थित नागरिकों द्वारा चौक में स्थित भारत माता की आरती की गई तथा अखंड भारत की परिकल्पना एवं उसके संकल्प के विषय में परिचर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से राकेश दुबे , निश्चय बाजपेई ,अशोक महावर, आशुतोष शर्मा, प्रमोद तिवारी , मलकम वर्मा ,अमित सोनी ,पीयूष शर्मा,विष्णु व अन्य गणमान्य नागरिक सम्मिलित थे।
add a comment