राहुल गांधी ने कहा केरल ने कभी किसी एक क्षेत्र में इतनी विनाशकारी त्रासदी नहीं देखी जितनी इस बार वायनाड में हुई
94
दिल्ली:नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा केरल ने कभी किसी एक क्षेत्र में इतनी विनाशकारी त्रासदी नहीं देखी जितनी इस बार वायनाड में हुई। मैं इस मुद्दे को केंद्र और राज्य सरकारों दोनों के सामने उठाऊंगा, क्योंकि यह त्रासदी एक अनोखी और तत्काल प्रतिक्रिया की मांग करती है।
राहुल गांधी ने कहा हमारा तत्काल ध्यान बचाव, राहत और पुनर्वास प्रयासों पर है। कांग्रेस परिवार यहां 100 से अधिक घर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए समर्पित हैं कि जरूरत के इस समय में हमारे भाइयों और बहनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए।
add a comment