104
रायपुर:श्रावण शुक्ल द्वितीया 6 अगस्त को धर्म सम्राट स्वामी करपात्री महाराज एवं उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती महाराज के वर्धापन दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा के प्रमुख स्वामी श्रीमज्ज्योतिर्मयानंद:सरस्वती महाराज ने कहा 6 अगस्त को सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में 11 बजे पूज्य गुरूदेव भगवान का पादुका पूजन ,पश्चात भोजन भंडारा उपरांत 3 से 5 बजे तक सत्संग सभा होगी। समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होंगे।
add a comment