+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Wednesday, September 11, 2024
प्रदेश

एक अदद धमकी टुटपुँजिया दादा की ,और ,योग्य बीजापुर जिलाधीश अनुराग पांडेय का हो गया ट्रांसफर:प्रमोद दुबे

102views
Share Now

रायपुर:कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व महापौर एवं नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने बीजापुर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के ट्रांसफर पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा एक अदद धमकी टुटपुँजिया दादा ने की ,और ,योग्य बीजापुर जिलाधीश अनुराग पांडेय का ट्रांसफर हो गया ।

नगर निगम के सभापति ने कहा 6 माह मे ही अनुराग पाण्डेय ने कार्य के आधार पर अपनी पृथक पहचान बनाई। उन्होंने कहा हालांकि सरकार जब चाहे किसी का भी स्थानान्तरण कहीं भी कभी भी कर सकती है लेकिन अनुराग पांडेय  की कार्यकुशलता की चर्चा न केवल बीजापुर वरन छ ग के कई जिलों में इसलिए होती है क्योंकि वो आदिवासी बच्चों की शिक्षा को लेकर कई नवाचार के साथ आदिवासी महिलाओं के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए धरातल में काम किये थे।अगर उन्हें कुछ और समय दिया जाता तो बीजापुर की तसवीर और तकदीर दोनों बदलने का माद्दा अनुराग पांडेय  मे है।पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा निहायत ईमानदार और सदैव सकारात्मक सोंच रखने वाले ऐसे दबंग व्यक्तित्व को एक नेता सरे आम धमकी देता है जिसके ऊपर 33 से ज्यादा गंभीर मामले चल रहे हों और सरकार उस टुटपुँजिया नेता जिसने कलेक्टर को यह कहा कि उसके रास्ते मे आने वाले को यहां से जाना निश्चित है।और कलेक्टर का ठीक 12 दिन बाद ट्रांसफर मात्र इसलिये हो जाना कि ऐसे बाहुबली का जवाब श्री पांडेय ने उसी की भाषा मे दिया।उन्होंने कहा श्री पांडेय पहले कलेक्टर होंगे जो मोटरसाइकिल से घनघोर नक्सली छेत्र में गाँव मे बैठका करते थे।अगर सरकार ऐसे ईमानदारी से कार्य करने वालों के प्रति यही भाव रखेगी तो अच्छे कार्य करने वाले हतोत्साहित होंगे।हालाकि कि ये सरकार का अपना निर्णय है लेकिन इससे सरकार पर निश्चित असर पड़ेगा।मुख्यमंत्री जी को पुनर्विचार कर ऐसे अफसरों को प्रोत्साहित कर उनके अच्छे कार्यों का आकलन करना श्रेयस्कर होगा।

Share Now

Leave a Response