दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा हलवे की रस्म परंपरागत रूप से भारतीय रस्म है। बजट को लेकर रस्मों की बात है तो मैं बात याद दिलाना चाहूँगा शायद आज की पीढ़ी से भूल रही होगी कि अटल जी की सरकार से पहले भारत का बजट शाम को पाँच बजे आता था, क्योंकि अंग्रेजों के ज़माने से रस्म चल रही थी, क्योंकि उस समय इंग्लैंड में सुबह के साढ़े ग्यारह बज रहे होते थे इसलिए भारत में शाम पाँच बजे बजट प्रस्तुत किया जाता था।उन्होंने कहा पचास साल से वो अंग्रेज़ी ग़ुलामी की रस्म चल रही थी जो हमने बदलाव किया भारत का बजट सुबह 11 बजे भारतीय समय के अनुसार प्रस्तुत होता है।
इंग्लैंड की तर्ज़ पर बजट 28 फ़रवरी या 1 मार्च को आता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने उसे 1 फ़रवरी से शुरू किया।राहुल गांधी को जानकारी नहीं है या वो जानबुझ कर अनजान बन रहे है, हमारे वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी जी खड़े थे वो ओबीसी है उनको दिखता नहीं है, सबसे बड़ा OBC प्रधानमंत्री नहीं दिखता OBC मंत्री नहीं दिखता।
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- छत्तीसगढ़ के कण कण में बसी हुई है भगवान श्रीराम की स्मृतियां – मुख्यमंत्री
- गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादों के अमर बलिदान की कहानी छत्तीसगढ़ के स्कूली पाठ्यक्रम में होगी, शामिल
- वीर साहिबजादों की शहादत पूरे समाज के लिए है प्रेरणादायी – राज्यपाल
- बैठक स्थल पर लगे भारत के मानचित्र को लेकर भाजपा मिथ्या प्रचार कर रही:कांग्रेस
- महंत कालेज में मनाया गया वीर बाल दिवस, शहादत को किया, नमन