मुंबई:डोसा बेचने वाली ये बूढ़ी महिला कौन है जिसे देखते ही अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट और बाकि लोग उनके पैर छूने चले आए? कल से सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार के बच्चों द्वारा इस बूढ़ी औरत के पैर छूते दिखाई देने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। ऐसे में ये सवाल लोगों के मन में उठ रहा है कि ये क्या ये महिला अंबानी परिवार की कोई रिश्तेदार है? तो नहीं, ये उनकी कोई रिश्तेदार नहीं हैं। लेकिन स्पेशल गेस्ट ज़रूर हैं। इनका नाम है शांतेरी नागेश नायक। और ये मुंबई के माटूंगा स्थित बेहद मशहूर कैफे मैसूर की संचालिका हैं।
जानकारों के अनुसार मुकेश अंबानी अपने कॉलेज के दिनों से ही कैफे मैसूर जाया करते थे। बाद में मुकेश अंबानी भी अपने तीनों बच्चों को कैफे मैसूर का खाना खिलाने ले जाते थे। कैफे मैसूर अपनी साउथ इंडियन डिशेज़ के लिए मशहूर है। और मुकेश अंबानी साउथ इंडियन फूड बहुत पसंद करते हैं। इंटरनेट पर जो 15 सेकेंड का वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है उसमें पहले अनंत अंबानी शांतेरी जी के पैर छूते नज़र आते हैं। फिर अनंत राधिका को भी बुलाते हैं। राधिका भी शांतेरी जी के पैर छूती हैं। श्लोका भी उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं। जबकी अंबानी परिवार के दामाद आनंद पीरामल हाथ जोड़े झुके हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में अनंत अंबानी और उनकी भाभी श्लोका कहते हुए सुनाई देते रहे हैं कि हम हर सटर्डे-संडे को आपके यहां का खाना मंगाकर खाते हैं। वीडियो जब वायरल हो गया तो मीडिया वालों ने शांतेरी जी से बात की। उन्होंने बताया कि शादी में डिनर करने के बाद मेरा मन नवविवाहित जोड़े से मिलने को हुआ। मैंने एक स्टाफ से ये बात कही। वो अंदर परमिशन लेने गया। और कुछ ही देर बाद मुझे बताया गया कि मुझे स्टेज पर बुलाया गया है। वो भी वीआईपी एंट्री की तरफ से। स्टेज पर आने के लिए लंबी लाइन लगी हुई थी। लोग उनके साथ फोटो खिंचाने को बेताब थे। लेकिन उनके स्टाफ ने मेरी व्हीलचेयर को स्टेज पर पहुंचाया।
शांतेरी नागेश नायक जी के साथ उनके पुत्र नरेश नागेश नायक भी थे। तस्वीर में आप उन्हें सबसे लेफ्ट में श्लोका मेहता के साथ खड़ा देख सकते हैं। नरेश नागेश ने कहा कि अंबानी पुत्रों द्वारा जो सम्मान मेरी मां को दिया गया वो देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए। अनंत ने मेरा फोन मुझसे लिया और कैमरामैन को देकर एक फोटो लेने को कहा। फिर अनंत ने मुझसे मज़ाक में कहा कि कैफे मैसूर में अगली फोटो अब यही लगेगी। अनंत ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि कैफे मैसूर में मुकेश अंबानी की एक फोटो लगी है जिसमें वो अपने बेटे आकाश अंबानी संग वहां लंच कर रहे हैं। आकाश अंबानी तब काफी छोटे थे जब वो तस्वीर ली गई थी।
नरेश नागेश ने ये भी बताया कि अंबानी परिवार को उनके यहां की इडली बहुत पसंद है। वो शनिवार को मुकेश अंबानी के घर कैफे मैसूर का साउथ इंडियन फूड जाता है जिनमें इडली ज़रूर होती हैं। साथ ही डोसा बैटर भी भेज दिया जाता है ताकि मुकेश अंबानी के शेफ उन्हें एकदम ताज़ा और गरमागरम डोसा बनाकर खिला सकें।