रायपुर:सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का उद्देश्य युवा पीढ़ी में नेतृत्व, देशभक्ति, सामाजिक सेवा, और नैतिक मूल्यों का विकास करना है। उन्होंने कहा युवाओं में समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को लेकर जागरूकता लाना है।
बृजमोहन अग्रवाल ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के शपथ ग्रहण समारोह में नवीन राज्य परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की गतिविधियों को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।