सांप काट ले तो तुरंत करें उसका उपचार, इन गलतियों से बचें:डॉ विकास कुमार

Share Now

दिल्ली:बरसात के मौसम में सांप काटने से जाने वाली जान इस सही जानकारी से बचाई जा सकती है ।सांप काटने पर सबसे जरूरी है कि उसके लक्षणों की पहचान कर उसका तुरंत उपचार करना।आजआपको बताएंगे कि यदि सांप काट ले तो क्या करेंऔर क्या ना करें। 👇👇

🟢सांप के काटने पर क्या करें :

1.तुरंत एंबुलेंस को कॉल करें
2.व्यक्ति को सांप से दूर ले जाएं।
3.यदि घाव दिल के नीचे है तो व्यक्ति को लिटा दें।
4.व्यक्ति को शांत और आरामपूर्वक से रखें और जहर को फैलाने के लिए जितना संभव हो सके व्यक्ति को स्थिर रखें।
5.घाव को ढीली और साफ पट्टी से कवर करें।
6.प्रभावित हिस्से से किसी भी गहने या टाइट कपड़े को हटा दें।
7.यदि सांप ने पैर पर काटा है तो जूतों को निकाल दें।
9.सांप के काटने के समय का ध्यान रखें।

🟢क्या न करें

1.डॉ द्वारा निर्देशित किए जाने तक व्यक्ति को कोई दवा न दें।
2.यदि सांप के काटने का घाव व्यक्ति के दिल से ऊपर की ओर है
घाव को न काटें
3.जहर को बाहर चूसने का प्रयास न करें
4.घाव पर ठंडे संपीड़न, बर्फका प्रयोग न करें।
5.व्यक्ति को अल्कोहल या कैफीनयुक्त पेय न दें
6.पीड़ित को चलने न दें। उन्हें वाहन से ले कर जाएं।
7. सांप को मारने या पकड़ने का प्रयास न करें। यदि सम्भव हो तो सांप की तस्वीर ले।
8.किसी भी पंप सक्शन डिवाइस का उपयोग न करें।

🟢सांप के काटने के लक्षण क्या हैं?
उल्टी ,शॉक ,अकड़न या कंपकंपी एलर्जी
पलकों का गिरना ,घाव के चारों ओर सूजन, जलन और लाल होना
त्वचा के रंग में बदलाव ,दस्त बुखार पेट दर्द ,सिरदर्द जी मिचलाना
लकवा मारना ,पल्स (नब्ज) तेज होना ,थकान मांसपेशियों की कमजोरी ,प्यास लगना, लो BP

🟢कैसे पहचाने कि विषैला है या नहीं ?

भारत में सांपों की 250 प्रजातियां हैं, जिनमें से 4 सबसे अधिक घातक हैं Iकॉमन कोबरा (नाग ) ,सॉ-स्केल्ड वाइपर कॉमन क्रेट और रसेल वाइपर।

1.जहरीले सांप का शीर्ष बहुत विशाल(त्रिकोण)होता है जबकि गैर जहरीले सांप का शीर्ष सामान्य होता है। जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया है )

2.आमतौर पर 2 दांत के निशान जहरीले सांप के होते हैं और छोटे-छोटे बहुत सारे निशान गैर जहरीले सांप के काटने पर

🟢सांप काटने पर फर्स्ट ऐड –
सांप काटने की जगह को साबुन और पानी से धोना चाहिए ,साथ ही उस पर साफ/स्टाइल कपड़े से ड्रेसिंग कर सकते हैं ।

सांप काटने की जगह को ऊपर से बांध हैं सकते हैं परंतु ,ज्यादा जोर से बांधने पर पैर/हाथ की ब्लड सप्लाई रुक जाता है और पैर/हाथ काटने की नौबत आ जाती है ।

Share Now
  • Related Posts

    शिवांश में सजा खेलों का महाकुम्भ:प्रो.राजीव चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में हुए,शामिल

      Share Now

      रायपुर:काठाडीह स्थित शिवांश इंटरनेशनल स्कूल में खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। खेलो का यह समर आने वाले 3 दिवसों के लिए आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. राजीव चौधरी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय के सहायक निदेशक शुभम त्रिपाठी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या  दीपाली त्रिपाठी द्वारा की गई। मुख्य अतिथि डॉक्टर राजीव चौधरी द्वारा बच्चो को स्वयं के आंतरिक मूल्यांकन करने, अपनी वास्तविक शक्ति एवं क्षमताओ को पहचाने और विकसित करने की सलाह दी, उन्होंने वर्तमान आधुनिक युग मे खेलो के महत्व और पुराने नियमो से आगे बढ़ कर नित्य नए आयाम निर्धारित करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर शाला के सहायक निदेशक शुभम त्रिपाठी  ने सभी बच्चो को जीवन मे खेल अपनाने एवं नियमित रूप से संतुलित आहार लेने की बात कही। विद्यालय की प्राचार्या  दीपाली त्रिपाठी  ने सभी बच्चो को इस महाकुंभ की बधाई दी, एवं सभी को अपने जीवन मे खेल अपनाने की सलाह दी। इस मौके शाला के उप-प्राचार्य उमेश नायक, मैनेजर शुभम शर्मा सभी शिक्षक शिक्षिकाओ की उपस्थिति थी।

      Share Now

      बृजमोहन अग्रवाल ने अधिकारियों की ली, महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक

        Share Now

        रायपुर:सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजधानी रायपुर में यातायात को सुगम बनाने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई अधिकारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। जिसमे राजधानी में प्रस्तावित और चल रही कई बड़ी परियोजनाओं पर चर्चा कर उचित दिशा निर्देश दिए। बैठक में बृजमोहन अग्रवाल ने रिंग रोड के किनारे 11 मीटर चौड़ी सर्विस लेन निर्माण और तेलीबांधा से टाटीबंध तक एलिवेटेड रोड बनाने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सरोना और इंद्रप्रस्थ के बीच रिंग रोड पर अंडरपास निर्माण पर भी विचार किया गया है।

        Share Now

        Leave a Reply

        Your email address will not be published. Required fields are marked *

        देश की खबरें जिन्हें जानना चाहें...

        दूर से खड़े खड़े कार्यक्रम देख रहे थे एक बुजुर्ग, मुख्यमंत्री ने पास बुलाया और अपने साथ बैठने का किया, आग्रह

          दूर से खड़े खड़े कार्यक्रम देख रहे थे एक बुजुर्ग, मुख्यमंत्री ने पास बुलाया और अपने साथ बैठने का किया, आग्रह

          सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री से बोली,महिला कांस्टेबल

            सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री से बोली,महिला कांस्टेबल

            छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल 21 नवम्बर से ‘गुड गवर्नेंस‘ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन

              छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में  कल 21 नवम्बर से ‘गुड गवर्नेंस‘ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन

              मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से की, मुलाकात

                मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से की, मुलाकात

                मुख्यमंत्री आज नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में केंद्रीय गृह मंत्री को कराएंगे, अवगत

                  मुख्यमंत्री आज नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में केंद्रीय गृह मंत्री को कराएंगे, अवगत

                  मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की, सौजन्य मुलाकात

                    मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की, सौजन्य मुलाकात

                    किसानों को 502.53 करोड़ रूपए का हो चुका, भुगतान

                      किसानों को 502.53 करोड़ रूपए का हो चुका, भुगतान

                      छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री

                        छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री

                        कांकेर जिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए हुआ, चयनित

                          कांकेर जिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए हुआ, चयनित

                          ई-रिक्शा ने संवारा, संगीता का जीवन

                            ई-रिक्शा ने संवारा, संगीता का जीवन

                            मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोल्हापुर में जनसभा को किया, संबोधित

                              मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोल्हापुर में जनसभा को किया, संबोधित

                              मुख्यमंत्री ने दी शाबाशी, कहा- खूब आगे बढ़िये, हम आपके साथ हैं

                                मुख्यमंत्री ने दी शाबाशी, कहा- खूब आगे बढ़िये, हम आपके साथ हैं

                                केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक रैली को किया, संबोधित

                                  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक रैली को किया, संबोधित

                                  रायपुर में उत्थान परियोजना के अंतर्गत अदाणी फाउंडेशन ने मनाया, बाल दिवस

                                    गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रदेश के 14 स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला, गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण