रायपुर:युवाओं को नवा रायपुर में खुल रहे आईटी हब में मल्टीनेशनल कंपनियों से जुड़ने का अवसर मिलने जा रहा है।इसके लिए 16 जुलाई को शहीद स्मारक भवन में कार्यशाला आयोजित की गई है।राज्य के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।इस कार्यशाला के माध्यम से आई.टी. व संबंधित क्षेत्र में रोजगार के उपलब्ध अवसरों के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। इस कार्यशाला में रोजगार उपलब्ध कराने वाली प्लेसमेंट एजेंसी व छात्र हिस्सा लेंगे। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए E-START.CO.IN पर पंजीयन कर सकते है।
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- छत्तीसगढ़ के कण कण में बसी हुई है भगवान श्रीराम की स्मृतियां – मुख्यमंत्री
- गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादों के अमर बलिदान की कहानी छत्तीसगढ़ के स्कूली पाठ्यक्रम में होगी, शामिल
- वीर साहिबजादों की शहादत पूरे समाज के लिए है प्रेरणादायी – राज्यपाल
- बैठक स्थल पर लगे भारत के मानचित्र को लेकर भाजपा मिथ्या प्रचार कर रही:कांग्रेस
- महंत कालेज में मनाया गया वीर बाल दिवस, शहादत को किया, नमन