+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
प्रदेशUncategorized

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में डॉ. मेघेश तिवारी कार्य परिषद सदस्य बने

198views
Share Now

रायपुर : .छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम के अंतर्गत कुलाधिपति पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा प्राचार्य संवर्ग से विप्र महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य एवं nep कोर कमेटी के सदस्य डॉ.मेघेश तिवारी को कार्य परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है।

कार्य परिषद सदस्य के रूप में डॉ.मेघेश तिवारी के मनोनयन पर कुलाधिपति के प्रति आभार प्रकट करते हुए विप्र शिक्षण समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि निजी महाविद्यालय की ओर से कार्य परिषद सदस्य के रूप में अवसर प्रदान करने के लिए विप्र महाविद्यालय परिवार उनके प्रति आभारी है । सन 1996 से शिक्षा के क्षेत्र में नवीन मापदंड स्थापित करने वाले विप्र महाविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है।विप्र कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य डॉ .मेघेश तिवारी ने भी आभार प्रकट करते हुए पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्व निर्वाहन की बात की । शा. नागार्जुन विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीसी चौबे को भी कार्य परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है।

Share Now

Leave a Response