मेरी इस चुनावी जीत का मार्ग प्रशस्त करने वाले समस्त सहयोगियों का हृदय की गहराइयों से आभार: बृजमोहन अग्रवाल
110
रायपुर:रायपुर लोकसभा क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत दर्ज करने वाले वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा जनता जनार्दन के आशीर्वाद और भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के फलस्वरूप रायपुर लोकसभा क्षेत्र से 5,75,285 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर आज सांसद चुना गया हूं। उन्होंने सेजबहार रायपुर स्थित मतगणना स्थल में निर्वाचन अधिकारी के हाथों प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा मेरी इस चुनावी जीत का मार्ग प्रशस्त करने वाले समस्त सहयोगियों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।इस अवसर पर सुनील सोनी, योगेश तिवारी, अनुज शर्मा,सुभाष तिवारी सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।
add a comment