भाजपा नेता योगेश तिवारी ने लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए बृजमोहन अग्रवाल और सांसद विजय बघेल को दी,बधाई
बेमेतरा: सर्व हिन्दू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने बृजमोहन अग्रवाल और दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल से मुलाकात कर दूसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर बधाई दी। इस अवसर पर योगेश तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी का और प्रदेश के मुख्यमंत्री बिष्णुदेव सांय का नेतृत्व का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में 11 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की है ।
सांसद विजय बघेल ने एक बार फिर लंबे अंतर से अपने प्रतिद्वंदी राजेंद्र साहू को 4,38,226 वोटों से हराने में सफलता पाई है। इसी प्रकार रायपुर प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। बृजमोहन अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विकास उपाध्याय को 5,75,285 ऐतिहासिक मतों से विजय दर्ज की है। और आने वाले समय फिर से एक बार भाजपा एनडीए की सरकार बनने जा रही है उसके लिये सभी प्रदेश वासीयों को बधाई दी है