84
रायपुर:हाई प्रोफाइल राजनांदगांव की सीट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 32089 वोटों से भाजपा के उम्मीदवार संतोष पाण्डेय से पीछे चल रहे हैं।छत्तीसगढ़ के 11 सीटों में केवल कोरबा की सीट में कांग्रेस की ज्योत्स्ना महंत 5098 वोटों से आगे चल रही हैं।रायपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल कुल 348808 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से कुल 171686 मतों से आगे चल रहे है।
add a comment