93
रायपुर: विप्र भवन समता कालोनी में जेठ शुक्ल तृतीया से नवमी 9 से 15 जून तक दण्डी स्वामी श्रीमज्ज्योतिर्मयानंद: सरस्वती महाराज कथा व्यास द्वारा श्रीमद्भागवत का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन हेतू तैयारी की समीक्षा बैठक आज 2 जून रविवार को सायं 5 बजे विप्र भवन में आयोजित किया गया है।सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा निर्माण सेवा समिति रायपुर शाखा ने श्रद्धालु भक्तों से सपरिवार ईष्ट मित्रों सहित उपस्थित होने का आग्रह किया है।
add a comment