+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Wednesday, November 13, 2024
देश

NDA विश्वसनीयता की प्रमाणिकता का प्रतीक बनकर उभर रहा है: सुधांशु त्रिवेदी

110views
Share Now

दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा जो संकेत और दिशा आज इग्जिट पोल में दिखाए गए है वो बहुत साफ़ दिखाए गए हैं, इतना भारी अंतर नहीं दिखा की इक़दम ही स्थिति बदल गई हो, 1989 से ले कर केवल 2004 को छोड़कर जब भी भाजपा के लिए जो आँकड़े दिखे हमने उससे  बेहतर ही किया है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में NDA विश्वसनीयता की प्रमाणिकता का प्रतीक बनकर उभर रहा है और INDI गठबंधन विश्वसनीयता के संकट का प्रतीक बन के उभरा है।
चूँकि चुनाव समाप्त हो गया है तो आरोप प्रत्यारोप से हटकर इस पर ईमानदारी के साथ सोच विचार और विश्लेषण किया जाना चाहिए।

Share Now

Leave a Response