+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Saturday, November 2, 2024
देश

भीषण गर्मी से तप रहे, दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत

78views
Share Now

दिल्ली:भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का सोमवार को अनुमान जताया.आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि जून से सितंबर के बीच दक्षिण पश्चिम मॉनसून के तहत पूरे देश में नॉर्मल से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. IMD ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं. महापात्र ने कहा कि भीषण गर्मी से तप रहे दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत के लोगों को 30 मई के बाद भीषण लू से राहत मिल सकती है. उन्होंने कहा, उत्तर पश्चिम भारत के हिस्सों में भीषण लू चल रही है और यह अगले तीन दिनों तक जारी रह सकती है, लेकिन 30 मई से इसकी तीव्रता धीरे-धीरे कम होगी, क्योंकि एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ रहा है.

Share Now

Leave a Response