106
रायपुर:उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने एक जानकारी में बताया है कि नारायणपुर बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 7 वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं।उन्होंने कहा कि नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीमें संयुक्त रूप से सर्च अभियान पर निकली थीं, तभी यह मुठभेड़ हुई।उपमुख्यमंत्री ने कहा यह हमारे जवानों की बड़ी सफलता है, जो उनकी भुजाओं की ताकत से मिली है। हम नक्सलियों से पुनः अपील करते हैं कि वे समर्पण कर मुख्यधारा में लौटें। बताएं वे क्या चाहते हैं।
add a comment