रायपुर:अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOC) से मान्यता प्राप्त संस्था IFMA की भारत मे मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) के तत्वावधान में “ऑल असम एमेच्योर म्यू थाई एसोसिएशन” द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक – बालिका) वर्ग की राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप एवं प्रो नाईट फाइट का आयोजन 25 से 30 मई तक लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन (LNIPE) तेपेसिया, सोनापुर, गुवाहाटी (असम) में किया जा रहा है।*
राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप में रायपुर जिले से सर्वाधिक 16 खिलाड़ी (08 बालिका और 08 बालक) भाग ले रहे हैं। टिकेश्वरी साहू, पल्लवी साहू, रिया जंघेल, मंजू साहू, मानसी तांडी, दिव्या अग्रवाल, समिधा अग्रवाल, तोशी पाण्डेय, राजकुमार निर्मलकर, घृतेश साहू, जय कुमार, आर्यन पटेल, प्रवीण कुमार जायसवाल, सुभान्श मानिकपुरी, अर्चित केशरवानी और भवजोत सिंह।
बस्तर से 11 खिलाड़ी छ ग दल में स्थान बनाने में कामयाब रहे।विवान बाजपेयी, एलेक्स कुमार, वेदान्त श्रीवास, पुष्कल जैन, युवराज सिंह, शौर्य वर्धन जैन, आलोक कुमार गोयल, सुरभि यादव, अन्वी जैन, सानीका मिश्रा, सोनाली कुशवाहा। बालोद से 03 खिलाड़ी क्रमशः कृष्णा मंडावी, शुभम कुमार निषाद और वाणी छ ग राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।*
दल में राज्य म्यू थाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू (बालोद) और महासचिव अनीस मेमन (रायपुर) आम सभा मे राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।*
*राष्ट्रीय निर्णायक के रूप में अमन यादव (रायपुर) कार्य करेंगे।कोच मैनेजर का दायित्व प्रणिता मेश्राम (रायपुर), अब्दुल मोईन, पुष्पांजलि नाग और राजेन्द्र सिंह राजपूत (तीनों बस्तर) निभाएंगे।
*