98
रायपुर:विगत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सक्ती की जनसभा में सक्ती के टिंकू देवांगन ने मोदी जी की अनुपम पेंटिंग बनाकर उन्हें भेंट किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टिंकू देवांगन को पत्र लिखकर इस स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया है। साथ ही उनकी विलक्षण प्रतिभा को प्रोत्साहित किया है।यह जानकारी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने x पर पोस्ट कर दिया है।
add a comment