88
add a comment
नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज, रायबरेली की यात्रा से पहले अपनी दादी की शहादत स्थली, इंदिरा गांधी स्मारक पर उन्हें नमन किया।राहुल गांधी ने कहा उनकी उंगली थाम कर ही ज़िंदगी के पहले कदम लिए थे, और आज हर कदम पर उनका जीवन और उनके आदर्श मार्गदर्शक बन कर मेरे साथ हैं।