+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Tuesday, October 8, 2024
देश

हार की हताशा के कारण आम आदमी पार्टी समेत पूरे इंडी गठबंधन की मति भ्रष्ट हो चुकी है:राजनाथ सिंह

95views
Share Now

नई दिल्ली:केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल  ने जेल से अंतरिम जमानत पर छूटने के बाद, आज भाजपा के बारे में जिस तरह की अनर्गल बातें की हैं उससे यह साफ़ दिखने लगा है कि इस चुनाव में भाजपा और एनडीए गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शानदार विजय प्राप्त करने जा रहा है। हार की हताशा के कारण आम आदमी पार्टी समेत पूरे इंडी गठबंधन की मति भ्रष्ट हो चुकी है।

जो इंडी गठबंधन अपनी लीडरशिप तय नहीं कर पा रहा है वे लोग हमारे बारे में क़यास लगाने का असफल  प्रयास कर रहे हैं । भाजपा समेत पूरा एनडीए गठबंधन, प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह लोकसभा चुनाव लड़ रहा है और वे ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। इस पर न तो भाजपा के अंदर, न ही एनडीए के भीतर और न ही देशवासियों के मन में कोई संशय है।उन्होंने कहा जहां, प्रधानमंत्री मोदीजी राजनीति में विश्वसनीयता के प्रतीक हैं, वहीं केजरीवालजी राजनीति में विश्वसनीयता के संकट के प्रतीक हैं। भाजपा के मन में मोदी हैं, इस देश में मोदीजी के नेतृत्व के प्रति जो विश्वसनीयता है और उनकी जन मन में जो स्वीकार्यता है, उसका पासंग भी इंडी गठबंधन के नेताओं के प्रति नहीं है।यह देश आश्वस्त है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बन कर मोदीजी विकसित भारत के निर्माण के संकल्प को और अधिक मज़बूत करेंगे तथा भारत को नई ऊँचाइयों पर ले जाएँगे।

Share Now

Leave a Response