102
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैरकपुर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा जूट की इस धरती पर TMC केवल झूठ बोल रही है।संदेशखाली के गुनहगार को, पहले TMC की पुलिस ने बचाया। अब TMC ने एक नया खेल शुरु किया है।TMC के गुंडे, संदेशखाली की बहनों को डरा रहे हैं, धमका रहे हैं, सिर्फ इसलिए कि अत्याचारी का नाम शाहजहां शेख है।
उन्होंने कहा मोदी कहता है- हर घर जल और TMC कहती है- हर घर बम।इन लोगों ने (इंडी अलायंस) राम मंदिर का भी बहिष्कार किया हुआ है।अरे, 500 साल तक जिस राम मंदिर के लिए हम सब के पूर्वजों ने संघर्ष किया, उनकी आत्मा आपके ये कारनामे देख रही है।टीएमसी-कांग्रेस वालों, कम से कम पूर्वजों के त्याग, तपस्या और बलिदान का तो अपमान मत करो।उन्होंने कहा अपने ही देश की विरासत का बहिष्कार, भगवान राम का बहिष्कार, ये बंगाल की संस्कृति नहीं है।
add a comment