+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Tuesday, October 8, 2024
देश

प्रधानमंत्री ने कहा , “वे कहते हैं संभल कर चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है

111views
Share Now

नई दिल्ली:ओडिशा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा , “वे कहते हैं संभल कर चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है… यह मरे पड़े लोग यह देश के मन को भी मार रहे हैं।उन्होंने कहा कांग्रेस का हमेशा ऐसा ही रवैया है।. आज पाकिस्तान की हालत यह है कि अब वे बम बेचने के लिए निकले हैं। कांग्रेस के इसी कमज़ोर रवैये के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 साल तक आतंक भुगता है।प्रधानमंत्री ने कहा  देश ने इतने आतंकी हमले झेले हैं जो देश भूल नहीं सकता… 26/11 के मुंबई के भयंकर आतंकी हमले के बाद इनकी हिम्मत नहीं हुई की वे आतंकवाद के सरपरस्त पर कार्रवाई करें।.”प्रधानमंत्री ने कहा जगन्नाथ मंदिर के श्री रत्न भंडार के गर्भगृह के आंतरिक कक्ष की चाबियां पिछले 6 साल से लापता हैं।क्या आपको ये जानने का अधिकार नहीं है कि ये चाबियां कहां गई? राज्य सरकार कहती है कि रत्न भंडार की डुप्लीकेट चाभियां मिली हैं…लेकिन ये कैसे बनी, किसने बनवाईं…इसका उपयोग हुआ कि नहीं हुआ…किसी को नहीं पता।प्रधानमंत्री ने कहा 7 दशक पहले श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रबंधन के लिए नियम बनाए गए थे।इन्हीं में से एक नियम था कि मंदिर के सोना चांदी, कीमती पत्थर और सारी चल-अचल संपत्ति का रिकॉर्ड मेंटेन किया जाएगा।इसके बाद श्री रत्न भंडार में रखे कीमती सामानों की एक सूची तैयार की गई थी।इस रत्न भंडार का आखिरी बार मूल्यांकन करीब 45 साल पहले किया गया था।

Share Now

Leave a Response