अब INDIA की सरकार देश भर में एक नई महालक्ष्मी योजना ला कर करोड़ों महिलाओं को लखपति बनाएगी:राहुल गांधी
82
नई दिल्ली:कल बेगमपेट के सरूरनगर में रैली के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अनायास एक बस की सवारी की।उन्होंने कहा कि सवारी के दौरान तेलंगाना की सशक्त महिलाओं की खुशी देखना अद्भुत था।तेलंगाना में कांग्रेस की ‘महालक्ष्मी’ योजना लाखों महिलाओं की ज़िंदगी में बहुत बड़े बदलाव लाई है।
– ₹2,500 की मासिक आमदनी,मुफ्त बस यात्रा और ₹500 के सिलेंडर से बचत।राहुल गांधी ने कहा अब INDIA की सरकार देश भर में एक नई महालक्ष्मी योजना ला कर करोड़ों महिलाओं को लखपति बनाएगी – साल के एक लाख, महीने के ₹8500 सीधे उनके खाते में पहुंचाएगी।
add a comment