+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Tuesday, October 8, 2024
देश

राहुल गांधी ने कहा कहा, “अब हम एक नई योजना ला रहे हैं- ‘पहली नौकरी पक्की’

109views
Share Now

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “अब हम एक नई योजना ला रहे हैं- ‘पहली नौकरी पक्की’, मतलब एक साल में कंपिनियों, पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर, सरकारी अस्पतालों, दफ्तरों में हम हिंदुस्तान के सारे बेरोज़गार युवाओं को अधिकार देने जा रहे हैं। उन्हें एक साल की नौकरी, बेहतरीन ट्रेनिंग और एक साल में 1 लाख रुपये उनके बैंक अकाउंट में दिए जाएंगे.”उन्होंने कहा देश के युवाओं!

4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है और हमारी गारंटी है कि 15 अगस्त तक हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे।

 

Share Now

Leave a Response