+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Tuesday, October 8, 2024
देश

राधिका खेड़ा ने कहा, “मैं 3 साल से लगातार प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से समय मांग रही हूं

101views
Share Now

नई दिल्ली:कांग्रेस पार्टी से अपने इस्तीफे पर राधिका खेड़ा ने कहा, “मैं 3 साल से लगातार प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से समय मांग रही हूं। उनका ऑफिस हमेशा इधर-उधर भेज देता था। न्याय के दौरान भी राहुल गांधी किसी से नहीं मिले वे आते थे अपनी यात्रा में 5 मिनट हाथ हिलाते थे और जाकर बैठ जाते थे। वे कार्यकर्ता से नहीं मिलते थे। उनको न्याय यात्रा केवल कहने के लिए करनी थी। मुझे लग रहा है कि उनको ट्रैवल ब्लॉगर बनने का शौक है और वे वहां ट्रैवल ब्लॉगिंग कर रहे थे..मैंने लगातार उनके(प्रियंका गांधी) ऑफिस से संपर्क बनाने की कोशिश की पर वे किसी से नहीं मिलती। ऐसा प्रियंका चतुर्वेदी के साथ हुआ, अर्चना गौतम को कांग्रेस कार्यलय के बाहर पीटा गया। जो लोग मणिपुर और कर्नाटक की बात करते हैं वे खुद अपने घर में लड़कियों को पीट रहे हैं।”

बंद कमरे में मेरे साथ हुई बदसलूकी, राहुल की यात्रा के दौरान शराब ऑफर की गई, राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप*_कांग्रेस पार्टी से अपने इस्तीफे पर राधिका खेड़ाने पार्टी के शीर्ष नेताओं पर बड़े आरोप लगाए। राधिका खेड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में उनके साथ कांग्रेस कार्यालय में दुर्व्यवहार किया गया। उन्हें गालियां दी गई।_

Share Now

Leave a Response