नई दिल्ली:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आदिलाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी झूठ के आधार पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी है, वे कह रहे हैं कि अगर भाजपा को 400 सीट दी तो PM मोदी आरक्षण समाप्त कर देंगे। मेरा एडिटेड वीडियो तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने फॉरवर्ड किया. मैं यहां PM मोदी की एक गारंटी देकर जाता हूं कि- जब तक देश की संसद में एक भी भाजपा का सांसद है, हम आदिवासी, OBC और दलित का आरक्षण समाप्त नहीं होने देंगे।”
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- सेंटपॉल स्कूल के 1978 -83 बैच के छात्रों ने स्कूल पहुंच कर याद किये, अपने पुराने दिन
- सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर धान उपार्जन केंद्रों में किसान सम्मान कार्यक्रम का हुआ, आयोजन
- धान खरीदी के एवज में 13.19 लाख किसानों को 14059 करोड़ रूपए का भुगतान
- महतारी वंदन: महिलाओं की सूझ-बूझ से 14 हजार रूपए एकमुश्त
- वन अग्नि रोकथाम एवं प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित