+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Tuesday, October 8, 2024
प्रदेश

पहली बार मतदान करने वाले विद्यार्थियों का विप्र कॉलेज ने किया,अभिनंदन

112views
Share Now

रायपुर.: छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला,वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में कंप्यूटर विभाग द्वारा आयोजित “मतदाता जागरूकता अभियान”अंतर्गत पहली बार मतदान कर सरकार चुनने वाले विद्यार्थियों का संक्षिप्त समारोह में अभिनंदन किया गया। विप्र कॉलेज द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज आयोजित अभिनंदन समारोह में पहली बार मतदान कर अपनी पसंद का सरकार चुनने वाले विद्यार्थियों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर और आरती उतार कर अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर अभिनंदन हुए विद्यार्थियों का उत्साह और खुशी देखते ही बन रहा था। प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के लोकतंत्र में चुनाव ही सबसे बड़ा उत्सव है और इस उत्सव में आप सभी की भागीदारी सुनिश्चित होना आवश्यक है। मतदान करना अधिकार के साथ हमारा दायित्व है। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने भी अपना अनुभव शेयर किया और सभी ने मतदान करने के साथ-साथ अपने आसपास के नागरिकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का वचन लेते हुए शपथ भी दिलाई गई।इस अवसर पर समस्त प्राध्यापकों सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Share Now

Leave a Response