+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Tuesday, October 8, 2024
देश

500 साल में जो काम नहीं हुआ, आपके एक वोट से वो कार्य पूरा हुआ:प्रधानमंत्री

91views
Share Now

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने पलामू, झारखंड में विशाल जनसभा को संबोधित किया।उन्होंने कहा मजबूत भारत तो अब मजबूत सरकार ही चाहता है… पूरा हिन्दुस्तान कह रहा है मजबूत भारत के लिए मजबूत सरकार… मजबूत सरकार के लिए मोदी सरकार।आप सभी अपने एक वोट के महत्व को बहुत अच्छी तरह जानते हैं।2014 में आपके एक वोट ने ऐसा काम किया कि पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की ताकत को सलाम करने लगी थी।आपने 2014 में अपने एक वोट से कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार को हटा दिया था।आपके एक वोट ने BJP-NDA की सरकार बनाई।आपके इस एक वोट की ताकत से आज भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है।500 साल से हमारी कितनी ही पीढियां संघर्ष करती रही, इंतजार करती रही, लाखों लोग शहीद हुए, 500 साल लंबा संघर्ष चला।शायद इतिहास में इतना लंबा संघर्ष कहीं नहीं हुआ, जो अयोध्या में हुआ।प्रधानमंत्री ने कहा 500 साल में जो काम नहीं हुआ, आपके एक वोट से वो कार्य पूरा हुआ और आज अयोध्या में राम मंदिर बन गया।उन्होंने कहा आपके एक वोट की ताकत से जम्मू कश्मीर में धारा 370 की दीवार को जमीन में गाड़ दिया गया।हमारे झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और आंध्र प्रदेश में, पशुपति से लेकर तिरुपति तक नक्सलवाद, आतंकवाद फैला कर यहां की धरती को लहूलुहान कर देता था।आपके एक वोट ने कितनी ही माताओं की आस पूरी की और इस धरती को नक्सलवादी आतंकवाद से मुक्ति दिला दी।

 

Share Now

Leave a Response