+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Tuesday, October 8, 2024
प्रदेश

विकास उपाध्याय ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा में किया, रोड शो

102views
Share Now

रायपुर :  लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा मे विशाल रोड शो किया।विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉकों में गांव में रोड शो के माध्यम से कांग्रेस के पक्ष में वोट अपील की।इस दौरान उन्होंने रायपुर ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले कबीर नगर वाल्मिकी आवास से रोड शो की शुरुआत की जो सोनडोंगरी गोगांव गोंदवारा भानपुरी मोवा दलदल सिवनी सड्डू अवंती विहार लाभांडी पुराना अमलीडीह लालपुर कृष्णा नगर बोरियाखुर्द डुंडा देवपुरी डुमरतराई में रोड शो किया।

जगह-जगह रोड शो का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया,आतिशबाजियों फूल मालाओं के साथ विकास उपाध्याय का स्वागत किया। जगह-जगह महिलाओं ने  प्रत्याशी विकास उपाध्याय का आरती उतार कर उनका अभिनंदन किया।रोड शो के दौरान ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले दो ब्लाकों में कर्यकर्ताओं की बैठके भी ली।चौक चौराहे में सभा के माध्यम से लोगों को संबोधित भी किया विकास उपाध्याय ने कहा कि देश में लगातार महंगाई,बेरोजगारी बढ़ती जा रही है आम जनता महंगाई से त्रस्त है मोदी सरकार ने 100 दिन में महंगाई कम करने की बात कही थी लेकिन वह इस मुद्दे पर विफल रही,घरेलू महिलाएं महंगाई के नाम से परेशान हैं जिसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी की घोषणा की है जिसमें केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं को ₹8333 की आर्थिक सहायता दी जाएगी जिनसे उनकी स्थिति में सुधार आएगी और महंगाई से राहत भी मिलेगी।
इस दौरान उनके साथ पंकज शर्मा महापौर नंदलाल देवांगन कृपाराम निषाद सहदेव व्यवहार माधव साहू प्रमोद मिश्रा हेमंत पटेल विजय टंडन जीत सिंह केशव सिंह विनोद कश्यप कमलेश मिश्रा अशरफ सोनू शर्मा कमलेश मिश्रा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Share Now

Leave a Response