+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Tuesday, October 8, 2024
देश

मेरे पिता को विरासत में धन-दौलत नहीं, शहादत मिली:प्रियंका गांधी

109views
Share Now

नई दिल्ली:’मेरे पिता को विरासत में धन-दौलत नहीं, शहादत मिली…’, मुरैना में राजीव गांधी को याद कर  प्रियंका गांधी भावुक हुई।मेरे पिता को विरासत में ‘शहादत की भावना’ मिली, ये बात नरेंद्र मोदी नहीं समझ पाएंगे।नरेंद्र मोदी हमें कुछ भी कहें, घर से निकाल दें, संसद से निकाल दें, केस डाल दें, चाहे मार डालें। लेकिन शहादत की ये भावना हमारे दिल से कोई नहीं निकाल सकता।

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘मैं जानती हूं कि शहादत का क्या मतलब है. मेरे पिता को विरासत में धन-दौलत नहीं, शहादत की भावना मिली. यह भावना आप समझ सकते हैं, क्योंकि आपने अपने बेटे सरहद पर भेजें हैं।*

Share Now

Leave a Response